लॉकडाउन मे दिहाड़ी मजदूर मां-बाप ने मजबूरी मे 28 दिन की बेटी को दूसरे को सौंपा
1 min read
लॉकडाउन मे दिहाड़ी मजदूर मां-बाप ने मजबूरी मे 28 दिन की बेटी को दूसरे को सौंपा
NEWS TODAY- राजधानी रांची में लॉकडाउन में बेरोजगार हुए दिहाड़ी मजदूर मां-बाप ने मजबूरी मे अपनी 28 दिन की बेटी काे एक नि:संतान दंपति काे साैंप दिया. एक तो गरीबी और बेरोजगारी के कारण मां-बाप अपनी बच्ची का ठीक से भरण-पाेषण नहीं कर पा रहे थे. यही सोच कर उन्होंने बच्ची को नि:संतान दंपति को देने का फैसला लिया. जिस दंपति काे बच्ची दी गई है, वे रांची में एक बड़े संस्थान में काॅन्ट्रैक्ट पर काम करते हैं.
हुलहुंडू गांव में प्रेम सिंह बाेदरा और उसकी पत्नी जिल्पी बाेदरा एक किराए के घर में रहते हैं. उनकी पहले से तीन बेटियां हैं. पर 28 दिन पहले चाैथी बेटी हुई, ताे दोनों ने फैसला लिया कि वे बच्ची काे पालने के लिए दूसरे काे दे देंगे. इसके बाद उन्हाेंने तुपुदाना के खरसीदाग के एक नि:संतान दंपति काे दे दिया.हालांकि जब इस बात की जानकारी तुपुदाना पुलिस को मिली, तो पुलिस ने दाेनाें पक्षाें से बात कर बच्ची काे नि:संतान दंपती के पास ही रहने दिया.
ये भी पढ़े…
दो हाइवा की आमने सामने हुई जोरदार टक्कर में चालक की मौके पर मौत-दूसरे की हालत गंभीर
वहीँ गांव में लोगो ने अफवाह उड़ी दी कि बच्ची काे 30 हजार में बेचा गया है. इस अफवाह पर तुपुदाना पुलिस ने तत्काल छानबीन शुरू की. तुपुदाना ओपी प्रभारी तारिक अनवर ने कहा की गरीबी के कारण माता-पिता ने बच्ची काे पालने के लिए एक नि:संतान दंपती काे दिया है. आगे की करवाई सीडब्ल्यूसी करेगी.