लॉकडाउन में ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालो के ऊपर होंगी कड़ी कार्यवाही
1 min read
लॉकडाउन में ट्रैफिक नियम को तोड़ने वालो के ऊपर होंगी कड़ी कार्यवाही पाकुड़ एसo पीo राजीव रंजन सिंह ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालो को दी कड़ी चेतावनी…
कार चालक और बाइक चालक हो जाए सावधान अब तक कुल 32 बाइक पूरे जिले भर से जब्त किया गया है
NEWSTODAY:पाकुड़:आपको पता है की पूरी दुनिया भर मे covid19 यानि कोरोना वायरस का प्रकोप महीनों भर से झेलता आ रहा है जो की अभी तक संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसको लेकर भारत सरकार ने सभी से ऐतिहात बरतने को कहता आ रहा है सभी को घरों मे रहने को कहा गया है मगर कुछ लोगो मे सरकार के कहे बातो का बिलकुल भी असर देखने को नहीं मिल रही है, सरकार लोगो को हर संभव मदद देता आ रहा है सरकार लोगो को बार बार घर से ना निकले की बात कह रहे है मगर लोग अपने दो पहिये वाहनों मे 2-3 जन को बिठा कर सड़को पर बेवजह निकल पढ़ते है वही कार चालकों का भी यही रवैया है इससे साफ जाहिर है कीलोगो को सरकार व स्थानीय प्रशासन का बिलकुल भी डर नहीं है। जिसको देखते हुए पाकुड़ जिले के एसoपीo राजीव रंजन सिंह ने लोगो को ट्रैफिक नियमो का पालन करने को कहा। एसo पीo ने कहा की 20 तारीख से कुछ खास कामों जैसे कंस्ट्रक्शन व अन्य जरुरी कार्यों के लिए भारत सरकार ने छूट दी है मगर आम लोगो को ये नहीं पता की किस चीज की छूट दी है।
आपको बताते चले की इस लॉक डाउन मे जिन्होंने ट्रैफिक नियम को तोड़ा है उन सभी की बाइक प्रशासन ने जब्त कर ली है करीब पूरे जिले भर मे कुल 32 बाइके जब्त की गई है और अब तक लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है जो भी सर्च के दौरान वाहन मिलती है उसे जब्त किया जायेगा।