लॉकडाउन में अभी तक 13 लाख 35 हजार 535 जरूरतमंदों ने मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत किया भोजन
1 min read
लॉकडाउन में अभी तक 13 लाख 35 हजार 535 जरूरतमंदों ने मुख्यमंत्री दीदी किचन के तहत किया भोजन
NEWS TODAY- वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण घोषित लॉकडाउन अवधि में जरूरतमंदों को दोपहर एवं शाम का भोजन उपलब्ध कराने के लिए जिले में मुख्यमंत्री दीदी किचन की शुरुआत की गई। उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर जिले में 267 मुख्यमंत्री दीदी किचन की शुरुआत की गई है। जिसमें बाघमारा प्रखंड में 61, बलियापुर में 23, धनबाद में 12, एग्यारकुंड में 18, गोविंदपुर में 39, कलियासोल में 20, निरसा में 27, पूर्वी टुंडी में 9, तोपचांची में 40 तथा टुंडी प्रखंड में 18 मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन निर्बाध रूप से किया जा रहा है।
जिले में संचालित 267 मुख्यमंत्री दीदी किचन में आज 20547 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है। जिसमें बाघमारा में 2761, बलियापुर में 1532, धनबाद में 1245, एग्यारकुंड में 1260, गोविंदपुर में 3326, कलियासोल में 2298, निरसा में 1756, पूर्वी टुंडी में 1542, तोपचांची में 3287 तथा टुंडी प्रखंड में 1540 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है।
ये भी पढ़े…
वहीँ मुख्यमंत्री दीदी किचन में शुरू से लेकर आज तक 13 लाख 35 हजार 535 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है। इसमें बाघमारा में 294584, बलियापुर में 110697, धनबाद में 65480, एग्यारकुंड में 82612, गोविंदपुर में 165930, कलियासोल में 115816, निरसा में 113495, पूर्वी टुंडी में 84075, तोपचांची में 198055 तथा टुंडी प्रखंड में 104791 जरूरतमंदों ने भोजन प्राप्त किया है।