लॉकडाउन के 90 दिनों के बाद बाजारों में चहकबाहक , व्यवसायियों में मायूसी दिखे…
1 min read
NEWSTODAYJ धनबाद : कोविड 19 के कारण हुए पांचवे चरण के लॉकडाउन में सरकार ने सभी चीजों में राहत दे दी है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देश पर झरिया शहर की सभी दुकानें खुली। लॉकडाउन के 90 दिनों के बाद सरकार की ओर से छूट दिए जाने के बाद आज सभी तरह के व्यवसायियों में खुशी का आलम रहा।
यह भी पढ़े…
दूसरी ओर कपड़े व अन्य सामानों की खरीदारी करने आए लोग काफी उत्साहित दिखे। शहर के दुकानों में काफी रौनक रहा। वैसे तो दुकानों के खुलने की जानकारी कई लोगों को नहीं रही, ऐसे में लोगों का चहल -पहल उतना नहीं दिखा, लेकिन व्यवसायियों में खुशी के साथ साथ थोड़ा मायूस दिखे।