लेह से 60 प्रवासी श्रमिकों को लेकर आज एयरलिफ्ट करेगी झारखण्ड की सरकार
1 min read
लेह से 60 प्रवासी श्रमिकों को लेकर आज एयरलिफ्ट करेगी झारखण्ड की सरकार
NEWS TODAY – हेमंत सोरेन की सरकार केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह से झारखंड के 60 प्रवासी श्रमिकों को शुक्रवार (29 मई, 2020) को एयरलिफ्ट करेगी. रांची पहुंचने पर इन प्रवासी श्रमिकों का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद एयरपोर्ट पर स्वागत कर सकते हैं. यहां से सभी श्रमिकों को जरूरी जांच के बाद दुमका भेज दिया जायेगा. उनके साथ राज्य सरकार के किसी वरिष्ठ अधिकारी या मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दुमका भेजा जायेगा. इतना ही नहीं, अंडमान एवं निकोबार से भी करीब 320 प्रवासी श्रमिकों को जल्द ही वापस लाया जायेगा.
प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी पर सुप्रीम कोर्ट के अहम फैसले का हवाला देते हुए राज्य सरकार ने कहा है कि वह अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. लेह से लोगों को लाने पर करीब 8 लाख रुपये का खर्च आया है, जो राज्य सरकार खुद वहन करेगी. सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि प्रवासी श्रमिकों से यात्रा का किराया नहीं वसूला जाना चाहिए. कोर्ट के इस फैसले से पहले ही झारखंड सरकार ने लॉकडाउन की वजह से अलग-अलग राज्यों में फंसे अपने नागरिकों को लाने का खर्च वहन करने का एलान कर दिया था.
ये भी पढ़े…
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों से की लॉकडाउन को लेकर मंथन
हालांकि, गृह मंत्रालय से उसे इसकी अनुमति नहीं मिल रही है. लेकिन, कॉमर्शियल फ्लाइट्स की सेवा शुरू होने के बाद शुक्रवार को लेह से एक विमान झारखंड के 60 प्रवासी श्रमिकों को लेकर उड़ान भरेगा और रांची पहुंचेगा. चूंकि ये सभी लोग दुमका जिला के रहने वाले हैं, इन्हें रांची से दुमका भेजने की भी व्यवस्था सरकार करेगी.