झारखंड का उभरता न्यूज़ पोट्रल न्यूज़ टुडे झारखंड में आप के गली मोहलले के हर खबर अब आप के मोबाइल तक आप के गली मोहल्ले की हर खबर को हम दिखाएंगे प्रमुखता से हमारे न्यूज़ टुडे झारखंड के संवादाता से संपर्क करे,ph..No धनबाद, 9386192053,9431143077,93 34 224969,बोकारो,+91 87899 12448,लातेहार,+919546246848,पटना,+919430205923,गया,9939498773,रांची,+919334224969,हेड ऑफिस दिल्ली,+919212191644,आप हमें ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है हमारा ईमेल है,NEWSTODAYJHARKHAND@GMAIL........झारखंड के हर कोने कोने की खबर अब आप के मोबाइल तक सबसे पहले आप प्ले सटोर पर भी न्यूज़ टुडे झारखंड के ऐप को इंस्टॉल कर सकते है हर तरह के वीडियो देखने के लिए सब्सक्राइब करे यूट्यूब पर NEWSTODAYJHARKHAND......विज्ञापन के लिए संपर्क करे...9386192053.9431134077
लूट की योजना बना रहे चार बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार;ASP ने दी जानकारी……
(पटना)लूट की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने हथियार समेत दबोचने में सफलता पाई है।दरअसल ASP लिपी सिंह को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की हाथीदह थानाक्षेत्र के राजेंद्रसेतु में कुछ बदमाश हथियार के साथ मौजूद हैं। उन्होंने तत्काल हाथीदह थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह को प्रभावी करवाई के लिये निर्देश दिया। हाथीदह थानाध्यक्ष ने ASI दिलीप कुमार और पूरे दल बल के साथ चिन्हित ईलाके की घेराबंदी कर दी साथ ही बेगुसराय के चकिया थानाध्यक्ष ज्योति कुमार से सहयोग को कहा, चकिया थानाध्यक्ष ने सिमरिया की तरफ से नाव से बदमाशों को घेरातबतक आर पी एफ भी आ गई फिर चारों तरफ से बदमाशों को घेर लिया गया और कड़ी मशक्कत के बाद चारो को गिरफ्तार कर लिया गया। ASP लिपी सिंह ने बताया कि इनका आपराधिक इतिहास भी रहा है और ये बदमाश हाथीदह समेत चकिया मराँची और मोकामा थानाक्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं। राजेंद्रसेतु इनके लिये सॉफ्ट टारगेट हुआ करता है जहाँ ये यात्रियों के साथ लूटपाट की घटना को अपने संगठित गिरोह के साथ अंजाम दिया करते हैंगिरफ़्तार बदमाशों की पहचान शंकर कुमार, राजा कुमार, बिहारी कुमार और टुनो महतो के रूप में हुई है।बदमाशों के पास से तीन देशी कट्टा के साथ 8 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है जसमे चार थ्री नॉट थ्री का भी पाया गया।ASP ने बताया कि थ्री नॉट थ्री सिर्फ पुलिस को उपलब्ध कराया जाता है अतः इसने पूछताछ की जा रही है।वहीं बदमाशों कि गिफ्तारी से यात्रियों को थोड़ा चैन अवश्य मिलने की संभावना है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM