लूट की घटना को अंजाम देनेवाले 6 अपराधियों को धनबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 जुलाई को ही वारदात को दिया था अंजाम।
1 min read
धनबाद।
लूट की घटना को अंजाम देनेवाले 6 अपराधियों को धनबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 जुलाई को ही वारदात को दिया था अंजाम।
धनबाद। धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र में पिछले दिनों लूट की घटना को अंजाम देने वाले छह आरोपियों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल के अलावे एक टार्च तथा दो मोबाइल फोन बरामद किया है। घटना के बारे में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांड का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी अमन कुमार ने बताया कि गत 20 जुलाई को स्वदेश कुमार श्रीवास्तव ने केंदुआडीह थाने में अज्ञात अपराधियो के खिलाफ लूट की शिकायत दर्ज करायी थी। उन्होंने अपने लिखित शिकायत में बताया था कि अपराधियो ने स्वदेश कुमार को पिस्टल का भय दिखाकर उनसे घड़ी, दो अंगूठी, एक मोबाइल तथा एसबीआई का एटीएम कार्ड लूट लिया था। वहीं शिकायत दर्ज होने के बाद एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार के साथ पुटकी, केंदुआडीह तथा बैंक मोड़ थाना के पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित की गई। टीम ने विभिन्न जगहों पर छापामारी शुरू की। इस छापामारी के क्रम में सूरज पासवान (20) नामक अपराधी पलिस के हाथ लगा जिसके बाद उसकी निशानदेही पर शेष पांच अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में कमलेश कुमार पासवान (20) कुंदन कुमार पासवान (21) सुधीर कुमार सिंह (19) मो0 अफरोज (19) मो0 फिरोज अंसारी (19) शामिल है। गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी केंदुआ क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि अपराधियो का पूर्व का आपराधिक रिकार्ड भी देखा जा रहा है।