लीक से हटकर कुछ काम करेंःमोदी
1 min read
नई दिल्ली।
लीक से हटकर कुछ काम करेंःमोदी
नई दिल्ली। बालाकोट में एयर स्ट्राइक से देश में उत्साह है और इसका नजारा विज्ञान भवन में भी देखने को मिला। एयर स्ट्राइक के अगले दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन में नेशनल यूथ पार्ल्यामेंट कार्यक्रम में पहुंचे तो वहां मोदी-मोदी के नारे लगे। मोदी-मोदी के साथ भारत माता की जय के भी नारे लगे। मोदी ने युवा सांसदों को सिलेबस से इतर लीक से हटकर कुछ काम करने की सलाह दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां आनेवाले सभी युवा सांसदों को लेकर मैं स्पष्ट हूं कि ये सिलेबस से इतर भी कुछ काम करते हैं। मोदी ने राज्यसभा में कार्रवाई बार-बार ठप होने पर चुटकी ली और कहा कि युवाओं को अपने राज्य के राज्यसभा सांसदों से सवाल पूछने चाहिए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी जब चुरू में भी रैली कर रहे थे तो वहां भी समर्थकों के बीच जोरदार उत्साह देखने को मिला था। चुरू रैली में भी शहीद अमर रहें, मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारे लगे। मोदी ने कहा कि में इस सत्र में सिर्फ 8 फीसदी काम ही हो सका। मैं आपको सलाह देता हूं कि अपने राज्य के राज्यसभा सांसदों से इर पर सवाल पूछें। प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी वहां मौजूद थे। इस दृश्य को देखकर राठौड़ भी मुस्कुराते दिखे।