लालू प्रसाद यादव की बेनामी संपत्ति जब्त की जाएगी, आयकर विभाग ने लगाई मुहर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
पटना।
लालू प्रसाद यादव की बेनामी संपत्ति जब्त की जाएगी, आयकर विभाग ने लगाई मुहर। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
पटना। चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेनामी संपत्ति जब्त की जाएगी। आयकर विभाग के प्रथम अपीलीय अथॉरिटी ने इस पर अंतिम मुहर लगा दी है। अब पटना एयरपोर्ट के पास स्थित बंगले और अवामी बैंक में नोटबंदी के समय खुले कई खातों की जब्ती पर मुहर लग गई है।
एयरपोर्ट के पास फेयर ग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से साढ़े 3 करोड़ का बंगला था। कंपनी में डायरेक्टर के पद पर तेजप्रताप यादव, तेजश्वी यादव और लालू प्रसाद यादव की दो बेटियां थीं। ये सभी 2014 से 2017 तक कंपनी के डायरेक्टर पद पर थे। इतना ही नहीं यह कंपनी फर्जी थी।
आयकर विभाग ने पिछले साल इसे सील कर दिया था।
लालू प्रसाद की बेनामी संपत्ति जब्ती पर आयकर विभाग की अंतिम मुहर पर पथ निर्माण मंत्री और भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा यह कानूनी प्रक्रिया है।