लाभुकों को बालू मिला हुआ चावल दिए जाने का मामला तूल पकड़ा-ग्रामीणों से झड़प में पुलिस जवान हुआ घायल
1 min read
लाभुकों को बालू मिला हुआ चावल दिए जाने का मामला तूल पकड़ा-ग्रामीणों से झड़प में पुलिस जवान हुआ घायल
NEWS TODAY (संवाददाता- विवेक चौबे)गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामबान्ध गांव के डीलर अनुराधा स्वयं सहायता समूह के द्वारा लाभुकों को बालू मिला हुआ चावल दिए जाने का मामला शनिवार को और तूल पकड़ लिया। पुलिस व ग्रामीणों के झड़प में एक प्रशिक्षु दरोगा व दो पुलिस जवान घायल हो गए। जिसमें एसआई एस के महतो,जवान हरीश कुमार मिश्रा व पिंकू कुमार शामिल हैं।जिसके बाद बीडीओ जोहन टुडू,पुलिस इंस्पेक्टर राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला को शांत किया।लाभुकों को बालू मिला हुआ चावल को बीडीओ ने जब्त कर लिया।उन्होंने लाभुकों को कल चावल मिलेगा की बात कही।
ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के समक्ष डीलर के घर वालो ने गाली गलौज व दो युवक के साथ मारपीट किया गया ।उसके बाद जनता उग्र हो गयी।जनता ढेला पत्थर चलाने लगी । जान बचाने के लिए पुलिस को राइफल तानना पड़ा।दुकान संचालिका व सचिव लीलावती कुंवर ने बीडीओ को बताया कि लाभुक चावल को घर ले जाकर उसमें बालू मिलाया गया है।इस विषय में बीडीओ जोहन टुडू ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।उचित कार्रवाई होगी।मौके पर एएसआई सुरीन टुडू,प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू पाण्डेय,मुखिया कृष्णा दास,योगेन्द्र राम ललित बैठा सहित कई लोग उपस्थित थे।