लातेहार: बीते दिनों पुलिस और उग्रवादियों की मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों की मौत की जांच करेगा सीआईडी…….
1 min read
लातेहार: बीते दिनों पुलिस और उग्रवादियों की मुठभेड़ में तीन उग्रवादियों की मौत की जांच करेगा सीआईडी…….
NEWSTODAYJ_लातेहार के सीमावर्ती क्षेत्र लोहरदगा जिले के पेशरार थाना अंतर्गत सहेदापाट जंगल में बीते 18 जुलाई 2019 को पुलिस और JJMP उग्रवादी की मुठभेड़ हुई थी. इसमें जेजेएमपी के पप्पू लोहरा दस्ते के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने मार गिराया था. इस मुठभेड़ की जांच अब सीआईडी करेगी. गुरुवार को सीआईडी ने केस को टेकओवर कर लिया है. सीआईडी के एडीजी अनिल पालटा के आदेश पर मुठभेड़ केस की जांच के लिए सीआईडी डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई है.
पुलिस ने 3 उग्रवादियों को मार गिराया था, 2 AK 47 बरामद हुआ था
लोहरदगा जिले के पेशरार थाना अंतर्गत सहेदापाट जंगल में में पुलिस और उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के हथियारबंद दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें जेजेएमपी के पप्पू लोहरा दस्ते के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने मार गिराया था. जबकि, एक अन्य उग्रवादी भी पुलिस की गोली से जख्मी हुआ था. उसे पप्पू लोहरा दस्ते के सदस्य अपने साथ लेते गया था. पुलिस ने जेजेएमपी के उग्रवादियों से दो एके-47 रायफल बरामद की गयी थी.