लातेहार जिले में सक्रिय उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का झारखंड बंद कल। पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
लातेहार।
लातेहार जिले में सक्रिय उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का झारखंड बंद कल। पढ़ें पूरी खबर…..
लातेहार। उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) ने कल रविवार 21 जुलाई को झारखंड बंद का ऐलान किया है। बताते चलें कि लातेहार जिले में सक्रिय किसी उग्रवादी संगठन ने लंबे समय बाद बंद बुलाया है। वहीं संगठन द्वारा बंद बुलाने की वजह के संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। बताते चलें कि पुलिस ने गुरुवार को लोहरदगा जिले में इसी संगठन के तीन उग्रवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं मुठभेड़ में मारे गये उग्रवादियों के शवों के साथ दो एके-47 राइफलें भी बरामद की गयी थीं। ऐसा माना जा रहा है कि उसी कार्रवाई के विरोध में जेजेएमपी ने झारखंड बंद का आह्वान किया है। वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा बंद के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।