लाखों की फिरौती मांगने वाला अपराधी गया जेल
1 min read
देखे वीडियो….?
(धनबाद)
लाखों की फिरौती मांगने वाला अपराधी गया जेल……!
(धनबाद):-पिछले दिनों धनसार थाना कांड संख्या 11/ 19 रंगदारी का मामला दर्ज हुआ था वही धनबाद पुलिस ने रंगदारी माँगने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है….!
क्या है पूरा मामला…!
आपको बताते चलें कि धनबाद के अनिल चौरसिया से 1,लाख रंगदारी मांगी गई थी जिसके बाद अनिल चौरसिया ने धनसार थाना में लिखित मामला दर्ज कराया था जिसके आलोक में धनसार पुलिस ने एक टीम बनाकर बिहार के नवादा जिले से रंगदारी मांगने वाले नवलेश कुमार 20 वर्षीय को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी में हैं….!
उक्त बातें प्रेस वार्ता कर धनबाद के पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था मुकेश कुमार ने दी उन्होंने कहा धनसार थाना में अनिल चौरसिया ने लिखित मामला दर्ज कराया था कि बिहार से फोन पर एक लाख रंगदारी मांगा जा रहा था नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया जा रहा था….!
वही धनसार थाना में कांड संख्या 11 / 19 दर्ज किया गया था जिसमें अनुसंधान कर रहे पुलिस की एक टीम बनाकर बिहार के नवादा जिले के पकरी थाना अंतर्गत एक युवक नवलेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और साथ में रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है….!
वहीं मोबाइल को पुलिस ने आरोपी के घर से दूर खेत में एक पेड़ के नीचे पाया आरोपी नवलेश ने अपनी संलिप्तता का स्वीकार कर लिया है अब यहां से इसे जेल भेज दिया गया है……!