लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत पर आज लगा ब्रेक
1 min read
लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत पर आज लगा ब्रेक
NEWSTODAYJ – लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमत पर 21 दिन के बाद ब्रेक लगा हैl पिछले 21 दिनों से कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थीl देश की राजधानी दिल्ली में डीजल पेट्रोल से ज्यादा महंगा हो गया हैl इन 21 दिनों में पेट्रोल 9.12 रुपये और डीजल 11 रुपये महंगा हो गया. 28 जून को दामों में स्थिरता आईl दिल्ली में आज भी पेट्रोल की कीमत 80.38 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 80.40 रुपये प्रति लीटर बनी हुई हैl
ये भी पढ़े….
लोहरदगा जिला परिषद में कार्यरत कनीय अभियंता ने कर ली ख़ुदकुशी-बिहार जहानाबाद के थे रहने वाले
कांग्रेस पार्टी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया हैl पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ 29 जून को दिन में 11 से 12 बजे के बीच देश भर में जिला मुख्यालय पर धरना देगीl धरना खत्म होने के बाद कांग्रेस के नेता संबंधित जिला अधिकारी या उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगेl इसके साथ ही कांग्रेस उसी दिन सोशल मीडिया में ‘स्पीक अप ऑन पेट्रोलियम प्राइज हाइक’ नामक अभियान चलाएगी. कांग्रेस के इन कार्यक्रमों में कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल और सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगाl