लगभग 12 घन्टे से विधुत आपूर्ति ठप, लोग परेशान
1 min read
(बोकारो)
बोकारो: लगभग 12 घन्टे से विधुत आपूर्ति ठप, लोग परेशान…..!
फुसरो। फुसरो विधुत उपकेन्द्र से सोमवार को पिछरी व फुसरो फीडर में लगभग 12 घन्टे तक बिजली आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अघोषित बिजली कटौती से फुसरो बाजार के व्यवसायी व पिछरी के ग्रामीणों को जहाँ दो चार होना पड़ा। वही जानकारी नही होने के कारण दिनभर फोन पर बिजली आने की सूचना ले रहे थे।बता दे कि सुबह 9 बजे से रात लगभग 8 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप था। विभागीय पदाधिकारियों ने बताया कि डीवीसी व जैनामोड़ के बीच फॉल्ट को लेकर क्षेत्र की बिजली कट किया गया है। कहा कि फॉल्ट खोजने के काम मे कर्मी लगे हुए है। फाल्ट मिलने के बाद दुरुस्त कर बिजली बहाल किया जाएगा।NEWSTODAYJHARKHAND.COM