लखनऊ के जिला न्यायालय में देसी बम से हमला, घायल हुए कई वकील
1 min read
लखनऊ के जिला न्यायालय में देसी बम से हमला, घायल हुए कई वकील
NEWS TODAY –राजधानी लखनऊ के जिला एवं सत्र न्यायालय में गुरुवार को देशी बम से हमला किया गया है lयह हमला एक वकील पर किया गया हैं l इस हमले में वकील संजय लोधी बाल-बाल बचे हैं और कुछ अन्य वकील भी घायल हुए हैं.
पुलिस को मौके से दो सुतली बम भी मिले हैं. बताया जा रहा है कि मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है. बम फेंकने वाला युवक मौके से फरार बताया जा रहा है. साथ ही इस हमले में कुछ लोगों घायल भी हुए हैं.पुलिस के मुताबिक वकीलों के दो गुटों में टकराव का मामला है. पुलिस मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी युवक का पता लगाने में जुटी है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक, तक़रीबन पौने 12 बजे के करीब वकील संजय लोधी अपने चैम्बर में बठे हुए थे तभी एक युवक ने उन पर बम से हमला किया. हालांकि, इस हमले में वकील संजय लोधी बाल-बाल बच गए l वकील संजय लोधी ने कोर्ट परिसर में हुई इस घटना पर सुरक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस हमले कुछ लोग घायल हुए हैं और उनके हाथ में भी छर्रा लगा है. जिस तरह से वे इस हमले में बचे हैं, उसके बाद उन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई जानी चाहिए. तथा आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की मांग की है।