लक्ष्मी पूजा को लेकर समिति का चयन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
गढ़वा।
लक्ष्मी पूजा को लेकर समिति का चयन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
(संवाददाता-विवेक चौबे)
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कुशहा गांव में वट वृक्ष के निचे ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। उपस्थित ग्रामीणों की सर्वसम्मति से पूजा समिति के अध्यक्ष- सुदरसन तिवारी,सचिव-शम्भु नाथ सिंह, कोषा अघ्यक्ष- शिव प्रसाद गुप्ता,उपाध्यक्ष- विश्वनाथ साव, कार्यकारणी-अध्यक्ष राजा सिंह व मीडिया प्रभारी-आकाश गुप्ता को बनाया गया। बैठक में सर्व सम्मति से लक्ष्मी पूजा करने का निर्णय लिया गया। उक्त विषय की जानकारी पूजा समिति के कार्यकारणी अध्यक्ष-राजा सिंह ने दी।उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष उक्त स्थल पर ग्रामीणों के सहयोग से लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया जाता है।साथ ही उन्होंने बताया कि इस लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर पंडित-विनोद पाठक का भी आगमन होगा।श्रोताओं को उनके प्रवचन श्रवन करने का अवसर प्राप्त होगा।उन्होंने बताया कि पंडित- विनोद पाठक के द्वारा राम कथा का प्रवचन 26 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक किया जाएगा ।राजा सिंह ने श्रोताओं से आग्रह करते हुए कहा है कि उक्त तिथि को हजारों की संख्या में पहुंचकर विनोद पाठक के प्रवचन को श्रवण कर लाभान्वित हों।