रोहित शर्मा हुए चोटिल। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
मुम्बई।
रोहित शर्मा हुए चोटिल। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
मुम्बई । मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। रोहित को किंग्स इलेवन पंजाब के मैच से पहले अभ्यास के दौरान पैर में चोट लगी। इसके बाद वह मैदान से बाहर जाते दिखाई दिए। आगामी विश्व कप के लिए अब बेहद कम समय है, ऐसे में रोहित का चोटिल होना इंडिया टीम के लिए करारा झटका साबित हो सकता है। रोहित सलामी बल्लेबाज होने के साथ ही टीम के उपकप्तान भी हैं।
उनके पैर में लगी चोट कितनी गंभीर है, इस बारे में आधिकारिक जानकरी अभी नहीं मिली है लेकिन प्रारंभिक इलाज के बाद रोहित स्वयं चलकर ड्रेसिंग रूम तक गए, इससे अनुमान है कि वह ठीक हैं।
रोहित से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल की शुरुआत में चोटिल हो गया थे पर वह ठीक हो गये हैं। प्रशंसकों को भरोसा है कि रोहित भी विश्व कप से पहले फिट हो जाएंगे। विश्व कप 30 मई को इंग्लैंड में शुरु होगा।