रेल यात्रियों के बीच मानव तस्करी को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
धनबाद।
रेल यात्रियों के बीच मानव तस्करी को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर………
धनबाद। आज रेल यात्रियों के बीच मानव तस्करी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। खबर के अनुसार बता दें कि आरपीएफ और चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वावधान में धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर यात्रियों के बीच मानव तस्करी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान द्वारा रेल में सफर कर रहे यात्रियों को यह संदेश दिया गया कि कभी भी अगर मानव तस्करी संबंधित कोई जानकारी हो या आपके सामने कोई इस प्रकार का अपराध करता है तो 182 नम्बर डायल कर मानव तस्करी की सूचना रेलवे पुलिस फोर्स को दें। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह स्पष्ट किया कि मानव तस्करी के माध्यम से बच्चों खासकर लड़कियों को बदनाम गलियों में बेच दिया जाता है। जबकि बच्चों से बंधुआ मजदूरी या फिर उनसे भीख मंगवाई जाती है। इसके तहत कई गिरोह सक्रिय हैं जिसके सदस्यों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। आरपीएफ उनके हौसले को आम जनता के सहयोग से पस्त करने में जुटी है। यात्रियों से यह अपील की गई कि वे 182 एवं 1098 पर फोन करके इसकी जानकारी देकर मासूम बच्चों एवं बच्चियों की जिंदगी बचा सकते हैं।