रेल नगरी गोमो में विश्वकर्मा पूजा पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।इसे लेकर बिभिन्न रेल विभागों में एक से बढ़कर एक पंडाल व विधुत साज सज्जा से पूरे रेल नगरी पट गया है
1 min read
(धनबाद)
रेल नगरी गोमो में विश्वकर्मा पूजा पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।इसे लेकर बिभिन्न रेल विभागों में एक से बढ़कर एक पंडाल व विधुत साज सज्जा से पूरे रेल नगरी पट गया है।
गोमो:-/ का विश्वकर्मा पूजा एक दिन के लिए पूरा रेल नगरी जगमग हो उठता है।
रेलवे मार्केट स्थित ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन कार्यालय परिसर प्लेटफॉर्म संख्या दो चार कैरेज एंड वैगन पावर हाउस सिंग्नल बिभाग में एक से बढ़कर एक पूजा की गई सबसे बेहतर प्रदर्शन पावर हाउस में बने काल्पनिक साज सज्जा रहा वंही (एलआरसा) यूनियन कार्यालय में भी प्रतिमा पंडाल व बिधुत साज सज्जा बहुत ही सुंदर सजावट की गई है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM