रेल अधिकारी ने आरओएच शेड का किया निरीक्षण…..
1 min read
रेल अधिकारी ने आरओएच शेड का किया निरीक्षण…..
NEWS TODAY (रवि कुमार गुप्ता )लातेहार/बरवाडीह:- धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता हरीश चंद्र भट्ट ने आज अपने विशेष ट्रेन से बरवाडीह पहुंचकर आरओएच शेड का बारीकी से निरीक्षण किया।
रेल अधिकारी ने शेड के लेथ मशीन, व्हील मशीन समेत सभी मशीनों की बारीकी से जांच किया। इस दौरान उन्होंने कार्यरत जूनियर एवं सीनियर सभी कर्मियों से आवश्यक पूछताछ किया। इसी क्रम में शेड में कार्यरत जूनियर इंजीनियर रामजी सिंह से भी मशीन संचालन की अवश्य पूछाताछ किया लेकिन जूनियर अभियंता द्वारा वरीय यांत्रिक अभियंता को सही जवाब नहीं दे पाए जिससे रेल अधिकारी भट्ट ने उसे फटकार लगाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों व बरवाडीह डिपो रेल अधिकारियों ने आरओएच शेड की कई समस्याओं से भी वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता को अवगत कराया जिसे रेल अधिकारी ने दूर करने का आश्वासन दिया। मौके पर आरओएच शेड इंचार्ज आर के उरांव, एडीएमई विनय कुमार समेत डिपू के सभी कनीय व सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।