रेलवे सुरक्षा बल गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े टिकट दलाल को भेजा गया जेल
1 min read
धनबाद।
रेलवे सुरक्षा बल गुप्त सूचना के आधार पर पकड़े टिकट दलाल को भेजा गया जेल…….
(धनबद) रेलवे सुरक्षा बल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है आपको बताते चलें कि रेलवे सुरक्षा बल एवं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के द्वारा संयुक्त छापेमारी मे टिकट दलालों के विरोध अभियान चलाया गया….
गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर रेल प्रशासन द्वारा दिन के लगभग 11:00 बजे धनबाद रेलवे आरक्षण पर छापेमारी के दौरान रेलवे आरक्षण टिकट के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया…
पकड़े हुए व्यक्ति का नाम इम्तियाज आलम उम्र 61 वर्ष ओल्ड एस्टेशन टीसी कंपाउंड का बताया जा रहा है उसके पास से एक अर्ध भरा हुआ फॉर्म एक अर्ध रेलवे आरक्षण फॉर्म नगदी ₹95 तथा एक अर्थ पैकेट डायरी जिसमें मोबाइल नंबर लिखा हुआ है बरामद किया गया है….
जिसे पुलिस ने जप्त कर सूची बनाई है पकड़े हुए व्यक्ति पर रेलवे सुरक्षा बल ने उनके बिरुध कांड संख्या 823 /18 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है वही थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के मामला संज्ञान में आता रहा है….
इसी को लेकर आज रेलवे सुरक्षा बल ने इन दलालों के बिरुध कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा है और उसे जेल भेज दिया है आगे भी ऐसी करवाई रेल प्रशासन के द्वारा दलालों के विरुद्ध होती रहेगी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे .newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053