रेलवे ठेकेदार की हत्या करने से पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आया शूटर, रांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
रांची।
रेलवे ठेकेदार की हत्या करने से पहले ही पुलिस की गिरफ्त में आया शूटर, रांची पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। पढ़ें पूरी खबर………
रांची। रांची पुलिस को आज उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब उसने एक शूटर को रेलवे ठेकेदार की हत्या करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि रांची पुलिस ने गैंगस्टर अनिल शर्मा के शागिर्द डब्लू सिंह उर्फ डब्लू शर्मा को राजधानी रांची में एक रेलवे ठेकेदार की हत्या करने से पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और एक बड़ी घटना को टाल दिया। बता दें गिरफ्तार हुए डब्ल्यू शर्मा के द्वारा रेलवे ठेकेदार की हत्या करवाने के लिए बिहार से चार शूटर बुलवाए गए थे।चारों शूटरों से मिलने के लिए डबलू शर्मा कचहरी पहुंचा था। सिविल कोर्ट में अपने किसी केस में हाजिरी लगाने के बाद हत्या की योजना बनाता इससे पहले ही पुलिस ने सिविल कोर्ट से उसे गिरफ्तार कर लिया।
वहीं पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही चारों शूटर मौके से फरार हो गए. पुलिस अब डबलू को लेकर उन शूटरों की तलाश भी की लेकिन लेकिन कोई भी शूटर नहीं पकड़ा गया. हालांकि डबलू ने सभी शूटरों के नाम और पता बता दिए हैं. रांची पुलिस बिहार पुलिस से भी संपर्क कर रही है. हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली है. डबलू चुटिया साउथ रेलवे कॉलोनी का रहने वाला है. काफी दिनों से पुलिस उसे ढूंढ रही थी।
वहीं आपको बताते चलें कि रांची के एसएसपी अनीश गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल में बंद अपराधियों के द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से राजधानी रांची के रेलवे ठेकेदार की हत्या की योजना बनाई जा रही है। उक्त ठेकेदार का अशोक नगर स्थित रेलवे कार्यालय में आना जाना लगा रहता है. इसी दौरान ठेकेदार का रेकी अपराधकर्मियों के सहयोगियों द्वारा किया जा रहा है और अपराधियों के द्वारा ठेकेदार की हत्या कभी भी की जा सकती है. इस तरह की मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डब्ल्यू शर्मा को सिविल कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया.