रेलवे क्रोसिंग की फाटक बंद रहने से होती है बरवाडीह प्रखंडवासियों को घोर परेशानी…..
1 min read
रेलवे क्रोसिंग की फाटक बंद रहने से होती है बरवाडीह प्रखंडवासियों को घोर परेशानी…..
NEWS TODAY लातेहार/बरवाडीह :: बरवाडीह रेल प्रशासन की मनमानी से लोग हमेशा रहते है हलकान,…… बरवाडीह में दो रेल फाटक स्थापित है। 17C व 16C, जिसमें 17C सबसे व्यस्त हैl जहाँ से बरवाडीह प्रखंड की कई गाँवो तथा दूसरे जिले की सड़के गुजरती है जो बरवाडीह मुख्यालय,चिकित्सालय के साथ दुबियाखाड़ मे नेशनल हाइवे जोड़ता है,पर 17C रेल फाटक हमेशा बंद रखा जाता है। जब पटरी से ट्रेन गुजरे औऱ फाटक बंद रहे तो बात समझ मे आती है,लेकिन हर समय क्यो बंद रहता है इसका जबाब देने वाला कोई नही है।सबसे खराब स्थिति तब उत्पन्न हो जाती है जब बीमार मरीज को हॉस्पिटल लेकर जा रही एम्बुलेंस या किसी घटना स्थल पर अतिशीघ्र एम्बुलेंस की स्थिति में भी रेल फाटक,आपातकाल में भी नही खोल जाता, जिसकारण फाटक पर मौजूद रेलकर्मी व आमलोगों के बीच तनाव उत्पन्न हो जाता है। ऊपर से प्रति दिन डबल रेक लेकर मालवाहक ट्रेन एक साथ दोनों रेल फाटक 16सी व 17C को जाम कर देती हैं,वो भी घंटो तक, जिस कारण फाटक के प्रतिदिन भयंकर जाम की स्थिति बन जाती है। कई बार तो मरीज को फाटक बंद होने के कारण सही समय पर अस्पताल नही पहुचाने के ईलाज का अभाव में अप्रिय घटनाएं हो चुकी है।
बरवाडीह के लोगो ने वर्षो से अपने-अपने समय मे सांसद व विधयाक से कई बार मांग की, इस जाम की स्थिति से निज़ाद दिलाने के लिए फ्लाई ओवर या अंदर पास बनवाया जाए। समय के साथ सांसद व विधायक बदलते रहे पर नही बदली तो बरवाडीह लोगो की किस्मत। आज भी 17सी के कारण कई समस्याएं आती है पर उसे देखने वाला समाधान करने कोई नही हैl चुने हुए जनप्रतिनिधि भी मौन है इनकी जुबान सिर्फ चुनाव के वक्त ही खुलती है।