
यहाँ देखे वीडियो।
रेलवे कोचिंग कॉम्प्लेक्स में उर्मिला इंटरनेशनल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से मांगी गई रंगदारी: नही देने पर की गई मार पीट….
NEWSTODAYJ:धनबाद:इन दिनों धनबाद का रेल कोचिंग कंपलेक्स सुर्खियों पर है,आए दिन लोग अपने अपने बल का प्रयोग करते दिख रहे है,ताकि उर्मिला इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में अपना दबदबा बना रहे और रुपये कमाने का जरिया बन जाए,
वहीँ सूत्रों की माने तो दरअसल धनबाद रेलवे कोचिंग कंपलेक्स में बिहार के उर्मिला इंटरनेशनल कंपनी को धनबाद रेल कोचिंग कंपलेक्स में काम सौंपा गया है।
हर मजदूर को आठ हजार छे सौ रुपये दिए जा रहे है।
वहीँ सूत्रों ने न्यूज़ टुडे झारखंड को बताया के रेल यार्ड में लगातार हर दिन लाठी डंडे से लैस होकर दो पक्ष के लोग पहुंचते हैं और प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन कुमार को जबरन अपने अपने लोग को काम पर रखने को कहा जाता है।नही रखने पर प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन कुमार को धमकी भी दी जाती है।
यह भी पढ़े।
मुकेश चौरसिया हत्याकांड का खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर पूरे मामले का उद्भेदन
इससे पूर्व भी नवीन कुमार के साथ मारपीट की गई थी और धनसार थाने में मामला भी दर्ज किया गया था।वहीँ आज प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन कुमार ने धनसार थाने में लिखित शिकायत किया है के टिकिया पड़ा के रहने वाले जिसु उर्फ जीशान, अपने कुछ लोगों के साथ अपनी गाड़ी से आया और ₹50000 का रंगदारी मांगने लगा इंकार करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट भी की।अब देखने वाली बात यह होगी के आगे इस मामले पर पुलिसिया कार्रवाई क्या होगी जिसके बाद धनबाद कोचिंग कंपलेक्स में शांति पूर्वक मजदूर अपना कार्य कर पाएंगे।