रेलवे के पेट्रोलमैन पर सहकर्मियों ने किया जानलेवा हमला
1 min read
रेलवे के पेट्रोलमैन पर सहकर्मियों ने किया जानलेवा हमला
NEWSTODAY धनबाद :: ऑन ड्यूटी पेट्रोलमैन पर उसके ही सहकर्मियों द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया हैl आपको बता दें कि,रेलवे कर्मचारी मनीष कुमार को ड्यूटी पर उसके सहकर्मियों द्वारा जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर उसे रेल पटरी के पास फेंक कर फरार हो गये। रेलवे के उपकरणों से उसके सिर पर प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया और उसे मरा समझ कर भाग निकले। घायल कर्मचारी के चिर पर गंभीर चोट आई है, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जब अन्य कर्मचारियों को जानकारी मिली ही उन्होंने स्टेशन मास्टर की मदद से दून एक्सप्रेस को धोखरा हाल्ट पर रुकवाया और उसी से घायल कर्मचारी को रेलवे हॉस्पिटल ले गये। सहकर्मियों ने बताया कि देर रात लगभग एक बजे मनीष अपनी ड्यूटी पर था। उसी वक्त कुणाल और प्रशांत शेखर वहां एक अन्य शख्स के साथ पहुंच गये और मनीष पर हमला कर दिया। साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि मनीष के साथ उनका ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ था।
मनीष पर हमला करने वाले कुणाल का इससे पहले मेठ लक्ष्मण मंडल के साथ भी विवाद हो चुका है। इस मामले में उसे सस्पेंड भी किया गया था। देर रात भर्ती हुए मनीष के सिर पर छह-सात टांके लगे हैं। सुबह डॉक्टर उसे देखने आए थे।पर उन्हें बेहतर इलाज़ कि आवश्यकता हैं जो रेलवे अस्पताल में नही मिल रहा हैं . परिजनों का कहना है कि उसे देर शाम के लिए रेफर करने का आग्रह कर रहे हैं। उसके बाद से सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है।