रेलवे के निजीकरण हो जाने से रोजगार के अवसर घटेंगेःबब्बन राम
1 min read
धनबाद।
रेलवे के निजीकरण हो जाने से रोजगार के अवसर घटेंगेःबब्बन राम
धनबाद। ऑल इंडिया रेलवे एसटी-एससी एम्पलाई एसोसिएशन धनबाद रेल मंडल ने रेलवे के निजीकरण के खिलाफ आज डीआरएम कार्यालय के निकट भोजन अवकाश के समय विरोध प्रदर्शन किया। उक्त अवसर पर एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष बब्बन राम ने बताया कि रेलवे के निजीकरण हो जाने से रोजगार के अवसर घटेंगे और देश भर में हाहाकार मच जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार सरकारी उपक्रमों के निजीकरण की ओर ढकेल रही है जिसका हर एक स्तर पर विरोध किया जा रहा है। बताते चलें कि रेलवे एम्पलाई भी लगातार देशभर में रेलवे के निजीकरण का विरोध करते आ रहे हैं। इसी मामले को लेकर आज रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन ने भोजन अवकाश के समय प्रदर्शन किया।