रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने फाँसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त:पुलिस ने कहा हत्या या आत्महत्या पोस्मार्टम के बाद चलेगा पता
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
रेलवे कर्मचारी की पत्नी ने फाँसी के फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला कर ली समाप्त:पुलिस ने कहा हत्या या आत्महत्या पोस्मार्टम के बाद चलेगा पता ….
NEWSTODAYधनसार:रानी रोड भुदा बस्ती के रहने वाले रेलवे कर्मचारी अभिजीत रवानी की पत्नी आज फाँसी की फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।आप को बतादे अभिजीत घर से बाहर ड्यूटी पर गए हुए थे जो कतरास में ड्यूटी करते है घर मे अभिजीत की पत्नी के साथ उसकी ननद थी रूम का दरवाजा बंद देख ननद को शक हुआ तभी दरवाज़ा खोलवाने लगी दरवाज़ा नही खुलने पर पति अभिजीत को फ़ोन कर जानकारी दी गईमौके पर धनसार थाना पहुच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।वहीँ धनसार के ए एसआई रामनंदन प्रशाद ने बताया के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा के हत्या है या आत्महत्या।फिलहाल शव को पोस्मार्टम के लिए धनबाद के पीएमसीएच भेज दिया गया है।