रेलकर्मियों ने भगवान बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि पर माल्यार्पण किया…..
1 min read
रेलकर्मियों ने भगवान बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि पर माल्यार्पण किया…..
NEWSTODAYJ गोमो : बिरसा मुंडा के पुण्यतिथि पर मंगलवार की शाम रेलकर्मियों ने रेलवे फुटबॉल मैदान स्थित एसी/एसटी कार्याकल प्रांगण में भगवान बिरसा मुंडा की की पुण्यतिथि पर एसी/एसटी एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष बबन राम के द्वारा बिरसा मुंडा की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जंहा कई रेल कर्मियों ने भी पुष्प अर्पित किया।
जोनल अध्यक्ष बबन राम ने उपस्थित रेलकर्मियों को संकल्प दिलाया कि भगवान बिरसा मुंडा की राह पर हम सभी को चलने की जरूरत है। मौके पर बबन राम,विद्यानंद पासवान, विजय कुमार,संजीत कुमार,जेएन पासवान,सीताराम,ब्रजेश कुमार,राकेश कुमार, संजय पासवान,केडीजे पूर्ति,संजय कुमार, जयंत रजक विद्यानन्द पासवान आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े…