रुई फैक्ट्री में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा
1 min read
न्यूज टुडे
धनबाद बरवाडा सिमलाटांड पर स्थित रुई फैक्ट्री में आग लगने से लाखों की संपत्ति स्वाहा
……………………………….
बरवाडा के सिमलाटांड स्थित रुई की फैक्ट्री में आग लग जाने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी बच गए लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक फैक्ट्री धू-धू कर जल उठी गौरतलब है कि लोगों ने आनन फानन में आग बुझाने की कोशिश करने लगे मगर आग पर काबू ना पा सके तो अग्निशमन सेवा को फोन किया मगर आपको बताते चलें कि जब तक दमकल की गाड़ी
धनबाद की दमकल वाहन नहीं पहुंच पाती है समय पर
पहुंच पाती तब तक सब कुछ खाक हो चुका था बहर हाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया था फिलहाल बरवाडा पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट चुकी है बात कुछ भी हो धनबाद शहर के अग्निशमन सेवा का हाल भी खस्ता है आपको बताते चलें कि यह पहली घटना नहीं है ऐसे कई आग की घटना धनबाद में हो चुकी है मगर वक्त रहते हुए शायद ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच पाती है अगर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच जाए तो शायद एक बड़ी संपत्ति को खाक होने से बचाया जा सकता है।
न्यूज़ टुडे झारखंड रखे आपके आसपास की खबरों से आपको आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं&
newstodayjharkhand@gmail.c