रुई कारखाना में आग लगने से 10 लाख से अधिक की रूई जलकर खाक। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
रुई कारखाना में आग लगने से 10 लाख से अधिक की रूई जलकर खाक। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद । धनबाद के एक रुई फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते 10 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर खाकहो गई।
घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कांशीटांड पीपराटांड गांव में नईम अंसारी की गोदाम में आग लगने की ये घटना घटी है।
गोदाम मालिक नईम अंसारी के अनुसार आग के वजह से 10 लाख से अधिक की रूई जलकर खाक हो गई।
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया घंटे भर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इससे पूर्व भी किसान चौक और काशी ट्रेन में भी गोदामों में आग लग चुकी है फिर भी गोदाम मालिक अपने तरफ से किसी भी प्रकार के अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था नहीं रखते हैं।