रिमझिम लॉज के बगल में युवक ने गमछे से फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त करली पुलिस कर रही है जांच
1 min read
धनबाद।
रिमझिम लॉज के बगल में युवक ने गमछे से फांसी का फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समापत कर ली पुलिस कर रही है जांच……
(धनबाद) रिमझिम लॉज के बगल में किराए के मकान में रहने वाला एक 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली….
क्या है पूरा मामला………
आपको बताते चलें कि धनबाद स्थित रिमझिम लॉज के बगल में एक किराए के मकान में एक युवक द्वारा फांसी लगाई जाने का मामला प्रकाश में आया है वही मृत युवक का नाम रामपुक उर्फ राजेश बताया जा रहा है…
जिसकी उम्र तकरीबन 22 वर्ष हैं बीती रात. गमछे का फंदा बनाकर झूल गया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही आपको बता दें कि मृतक राजेश कुमार मिहिजाम जामताड़ा का रहने वाला था….
और धनबाद के आरएसपी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहा था वही मौके पर धनबाद थाना स दलबल पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही मौके पर मृतक राजेश कुमार के साथ रहने वाले रूम पार्टनर दो युवक को अपनी हिरासत में लिया है ….
और पूछताछ कर रहे हैं वही इस घटना के संबंध में धनबाद थाना के एएसआई बलिराम ने बताया कि मृतक राजेश मिहिजाम जामताड़ा का रहने वाला था …
इसकी परिवारिक स्थिति अच्छी नहीं थी और वह कई दिनों से मानसिक तनाव में रहता था साथ में यह भी बताया कि 8 दिन पहले एक एक्सीडेंट में उसके सर पर चोट लगी थी …..
जिस कारण सर में हल्का हल्का दर्द भी रहता था घर की स्थिति अच्छी नहीं रहने के कारण वह हमेशा तनाव में रहता था आत्महत्या का यह भी कारण हो सकता है ..
उसके रूम से दो युवक रूम पार्टनर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है बात जो भी हो इस पूरी घटना पर से पर्दा तब उठ पाएगा जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आएगी….
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053