रिटायर्ड वैज्ञानिक के घर लाखों की चोरी, खिड़की तोड़कर उड़ाया सामान
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,9386192053,,,,,,,,,,,,,,
(धनबाद)
धनबाद में चोरो के हौसले इन दिनों बुलंद,,,,
बीती रात की घटना है आप को बता दे
बरवाअड्डा छेत्र नालंदा कॉटेज रहने वाले राजेन्द्र सिंह के घर के खिड़की को तोड़ कर दिया गया चोरी की घटना को अंजाम
धनबाद: रिटायर्ड वैज्ञानिक के घर लाखों की चोरी, खिड़की तोड़कर उड़ाया सामान
धनबाद: जिले में चोरों के आतंक ने लोगों को परेशान कर रखा है. आए दिन घरों में चोरी की घटना हो रही है. जहां पहले बंद घरों में ही चोरी को अंजाम दिया जाता है, अब तो घर के सदस्यों की मौजूदगी में ही चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाने लगा है.
नहीं थम रही चोरी की घटना, चोरों ने फिर दो दुकानों को बनाया निशाना, नकद समेत कई सामान ले उड़े
ताजा मामला धनबाद के बरवाअड्डा का है. जहां नालंदा कॉटेज में रहने वाले सिम्फर वैज्ञानिक राजेन्द्र सिंह के घर चोरों ने घुस कर चोरी की. उनके घर से लाखों का सामान उड़ा लिया. चोरों ने घर की पिछली खिड़की तोड़ सामान उड़ाया।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053