रिकॉर्ड तोड़ कोरोना केस-एक दिन में आए 7,964 नए केस
1 min read
रिकॉर्ड तोड़ कोरोना केस-एक दिन में आए 7,964 नए केस
NEWS TODAY – कोरोनावायरस महामारी का सामना इन दिनों भारत समेत पूरी दुनिया कर रही है. भारत में कोरोना का आंकड़ा 1 लाख 65 हजार के पार हो गया है. आरोग्य सेतु एप पर जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 1,65,799 हो गई है. इनमें 89,987 सक्रिय मामले हैं और 71106 लोग ठीक हो चुके हैं. अबतक कुल 4706 लोगों की मौत हुई है.
ये भी पढ़े….
अपने घर लौट रहे मजदूरों को उनके हुनर के अनुसार काम देने की दिशा में प्रशासन ने शुरू कर दी तैयारी
वहीं, दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 60 लाख के ऊपर जा चुका है. साथ ही 3 लाख 66 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. देश में 24 घंटे में 11,264 कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.देश में कोरोना ने अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 24 घंटे में सबसे ज्यादा नए केस और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. 24 घंटे में नए 7964 मामले और 265 मौतें दर्ज हुई हैं. अब तक कुल पॉजिटिव मामले 1,73,763 हो गए हैं. अब तक 82,370 लोग ठीक हुए हैं और कुल 4,971 मौतें हुई हैं. रिकवरी रेट 47.40 फीसदी है.