रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर उसके भाई ने ही चलवाई थी गोलियां
1 min read
धनबाद।
उपेंद्र सिंह गोली कांड में बड़ा खुलासा,,,,,,,,
धनबाद एस एस पी किया प्रेस कॉन्फ्रेंस दी जानकारी,,,,
धनबाद:: रिकवरी एजेंट उपेन्द्र सिंह गोलीकांड मैं धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है वरीय पुलिस कप्तान मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना मिली थी की केन्दुआडीह ओर से कुछ अपराध कर्मी Pulsar मोटरसाइकिल जिसका रंग काला नंबर सिस्टम बीबी 8481 पर सवार होकर बैंक मोड़ की तरफ जा रहे हैं थे।
उक्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद द्वारा गठित टीम पुलिस निरीक्षक समीम अहमद खान के नेतृत्व में थे पुलिस टीम के साथ मटकुरिया उस नंबर की मोटरसाइकिल को रोका गया तो उस पर तीन अपराधी क्रमशा अमित पासवान भीम सिंह तथा सूरज सिंह सवार थे।
तलाशी लेने पर भीम सिंह के पास से पिस्टल तथा उसके पास मैगजीन में दो जिंदा कारतूस अमित पासवान के पास एक पिस्टल तथा उसके मैगजीन में दो जिंदा कारतूस तथा सूरत सिंह के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया पूछताछ के क्रम में तीनों अपराधियों द्वारा उपेंद्र सिंह पर गोली चलाए जाने की बात स्वीकार किया।
और बताएं कि कुछ दिन पूर्व पिंटू सिंह और राजेश चौहान के कहने पर गोली चला था उपेंद्र सिंह के हत्या के लिए एक लाख रुपया देने का आश्वासन दिया गया था ।
परंतु उसके द्वारा मात्र ₹50000 ही दिया गया आपको बताते चलें कि अपराधियों के पास तलाशी लेने के क्रम में भीम सिंह के पास एक पिस्टल दो जिंदा गोली पाया गया।
वही अमित पासवान के पास एक पिस्टल जो दो जिंदा कारतूस पाया गया गिरफ्तार तीनों अभियुक्त केन्दुआ थाना अंतर्गत नया धौडा कुस्तौर का निवासी बता या जाता हैं बताया जाता है कि गिरफ्तार अभियुक्त हां पहले से भी कई अपराधिक मामलों में वांछित है बहर हाल गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने जेल भेज दिया
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरों से आप को आगेnewdtodayjharkhand.com watsaap 9386192053