राहुल गांधी ने किया अमेठी से नामांकन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
नई दिल्ली।
राहुल गांधी ने किया अमेठी से नामांकन। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड के बाद बुधवार को यूपी के अमेठी से भी पर्चा दाखिल कर दिया। उनके नामांकन जुलूस में सोनिया गांधी को छोड़कर समूचा गांधी परिवार अमेठी की सड़कों पर उतर आया। नामांकन से ठीक पहले आयोजित करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो करके राहुल गांधी ने अपनी ताकत का अहसास कराया।
रोड शो के दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, जीजा रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्चे रिहान और मियारा भी मौजूद रहे। बताते चलें कि नामांकन करने के दौरान राहुल गांधी के साथ उनकी मां सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं।
रोड शो के रास्ते को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसी झंडों और फूल-मालाओं से पाट दिया था। अमेठी में जश्न जैसा माहौल देखा गया। रोड शो के बाद राहुल गांधी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि अमेठी में 6 मई को वोट डाले जाएंगे।