राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली जागरूकता रैली
1 min read
(बोकारो)
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली जागरूकता रैली….!
कसमार।(बबलू कुमार) गुरूवार को कसमार प्रखंड के बगदा उपस्वाथ्य केंद्र में राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली। जो बगदा गांव के विभिन्न टोलों मोहल्लों का भ्रमण कर लोगों को डेंगू से बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी। कहा कि एडिस मच्छर के काटने से डेंगू की बीमारी होती है। जिसका मुख्य लक्षण मरीज को ठंड के साथ तेज बुखार, थकान, जोड़ो व मांसपेशी में दर्द एवं उल्टी या मतली आदि होती है। इससे बचने के लिए घर के आसपास साफ सफाई रखें, गंदे पानी को ज्यादा दिनों तक जमा न होने दें। पीने की पानी को हमेशा ढक कर रखें।
मच्छरदानी का उपयोग करें। मौके पर डा संतोष कुमार, जीएनएम प्रवीर मल्लिक, शारदा कुमारी, अविनाश रंजन, मिहीर रजवार समेत आँगनबाड़ी सेविका, सहायिका, सहिया व अन्य लोग मौजूद थे। NEWSTODAYJHARKHAND.COM