राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर एएनएम और सहियाओं ने निकाली जागरूकता रैली। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर एएनएम और सहियाओं ने निकाली जागरूकता रैली। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। राज्य में राष्ट्रीय कृमि दिवस कल बुधवार 4 सितंबर को मनाया जाएगा। इसको लेकर धनबाद जिला स्वास्थ्य समिति ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। बताते चलें कि इसी को लेकर आज धनबाद सदर सीएचसी के एएनएम और सहिया द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में सैकड़ों की संख्या में शामिल साहिया और एएनएम दीदियों ने लोगों से अपने बच्चे को एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाने की अपील की। वहीं मौके पर सदर सीएचसी प्रभारी डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि धनबाद सदर प्रक्षेत्र में पड़ने वाले सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलानी है। उन्होंने बताया कि 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को यह खुराक निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार आंगनवाड़ी सेविकाएं हड़ताल पर हैं ऐसे में हमारे पास चुनौती है कि हम एएनएम और सहिया की मदद से इस अभियान को सफल बनाएं और इसके लिए धनबाद सदर पीएचसी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।