राष्ट्रीय कृमि दिवस को सफल बनाने को दिया गया प्रखंड के सहियाओं को प्रशिक्षण
1 min read
राष्ट्रीय कृमि दिवस को सफल बनाने को दिया गया प्रखंड के सहियाओं को प्रशिक्षण….
NEWSTODAY:लातेहार/बरवाडीह:- दस फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस को सफल बनाने के लिए सिविल सर्जन डॉ एसपी शर्मा एवं बरवाडीह समुदायिक चिकित्सा प्रभारी संजय कुमार सुबोध के द्वारा प्रखंड सहिया को एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के माध्यम से कृमि सहिया लोगो को कृमि के लक्षण, क्रीम के प्रकार तथा उसके रोकथाम संबंधी विस्तृत जानकारी सहिया को दिया गया तथा दवा खिलाने की विधि को बड़ी बारीकी से बताया गया।जो राष्ट्रीय दिवस पर से दस फरवरी को किये जाने निरीक्षण कार्यक्रम फील्ड मे इनका सहयोग करेगा।इस कृमि राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान अनीमिया,बच्चों में पोषण और उसका स्तर,मानसिक एवं शारिरिक कमी एवं उसके सुधार समेत अन्य बिमारियों पर विशेष नज़र रहेगी।दस फरवरी को बच्चों तथा बच्चीयों को एलवेंडाजोल 400mg की खुराक खिलाई जायेगी।