
(देश)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की फ़िल्म जगत की हस्तियों से …..
दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कला और मनोरंजन जगत के दिग्गजों से मुलाकात की. इस कार्यक्रम का आयोजन लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर हुआ. इस मौके पर बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, आमिर खान, आनंद एल राय सहित कई अऩ्य हस्तियां मौजूद रहीं.पीएम मोदी ने
कलाकारों से ये अपील की.पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि गांधी सादगी के पर्याय हैं. उनके विचार दूर-दूर तक गूंजते हैं. उन्होंने कहा कि रचनात्मकता की शक्ति अपार है और हमारे देश के लिए रचनात्मकता की इस भावना का दोहन करना आवश्यक है.
जब महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने की बात आई तो फिल्म और टेलीविजन की दुनिया के कई लोगों ने शानदार काम किया. इस दौरान पीएम मोदी ने इन हस्तियों से दांडी में बने संग्राहलय और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की यात्रा पर जाने की अपील की।NEWSTODAYJHARKHAND.COM