राष्ट्रपति ने मोदी को नयी सरकार का गठन करने का आमंत्रण दिया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
नई दिल्ली।
राष्ट्रपति ने मोदी को नयी सरकार का गठन करने का आमंत्रण दिया। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
नई दिल्ली। एनडीए (राजग) का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचें। राष्ट्रपति से मिलकर उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद ने मोदी को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें नयी सरकार का गठन करने को कहा है।
इससे पहले संसद के केंद्रीय कक्ष में नवनिर्वाचित सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक में मोदी का चुनाव किया गया।
राजग के वरिष्ठ नेताओं ने गठबंधन के नेता के तौर पर मोदी के चुनाव का समर्थन किया जिनमें जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और अकाली दल के प्रकाश सिंह बादल शामिल हैं।
इससे पहले मोदी को भाजपा संसदीय दल का नेता चुना गया। बाद में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर उन्हें पीएम मोदी का समर्थन पत्र सौंपा।