राम चरित मानस नवाह्न पाठ एवं महायज्ञ को निकली भव्य कलश यात्रा
1 min read
राम चरित मानस नवाह्न पाठ एवं महायज्ञ को निकली भव्य कलश यात्रा
NEWS TODAY – पेटरवार प्रखंड के अंगवाली स्थित मैथन टुंगरी के मंदिर प्रांगण से शुक्रवार को श्री श्री रामचरित मानस नवाह्न पाठ एवं महायज्ञ का 24 वां अधिवेशन की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ की गयी।
ये भी पढ़े-कृषि सिंगल विंडो सेंटर की बैठक का आयोजन, किया गया कि प्रस्तावों को पारित
श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी से जल लेकर गाजेबाजे के साथ भक्तिमय वातावरण में मंदिर स्थित यज्ञ स्थल पहुँचे। पंडित गौरनाथ चटर्जी, रामपद चटर्जी व मुख्य यजमान शिवकुमार चटर्जी ने मंत्रोच्चार कर कलश में जल भरा।
इस दौरान पूरा अंगवाली सहित आसपास के गांव के दर्जनों लोग भगवान के भक्ति से भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिला पुरुष व युवतियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यहां यज्ञ 14 मार्च से 22 मार्च तक प्रतिदिन पूजा पाठ, परिक्रमा व प्रवचन किया जायेगा।
वही रात्रि को गिरिडीह से आये पंडित अनिल पाठक, उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम से आए मानस माधुरी श्रीमती राजकुमारी आदि द्वारा प्रवचन किया जायेगा। 22 मार्च को हवन, पूजन , महायज्ञ की पूर्णाहुति के साथ महाप्रसाद का वितरण एवं कलश विसर्जन किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। मौके पर हिमाचल मिश्रा, सचिन मिश्रा, पितांबर मिश्रा, संदीप मिश्रा, सत्यजीत मिश्रा, गौरीनाथ कपरदार, प्रेमा देवी, संजय मिश्रा, सुरेश सिंह, रामबिलास रजवार आदि मौजूद थे।