रामनवमी को लेकर भूली ए ब्लॉक श्री राम दल ने की बैठक।।
1 min read
रामनवमी को लेकर भूली ए ब्लॉक श्री राम दल ने की बैठक
NEWS TODAY (रंजीत कुमार सिन्हा) भूली -आगामी होने वाले रामनवमी पूजा मनाने को लेकर भूली श्री रामदल ने भूली ए ब्लॉक कमेश्वर नाथ शिव मन्दिर मे एक बैठक की।
ये भी पढ़े-आगामी विधानसभा चुनाव NDA के साथ मिलकर लड़ेगी JDU और 200 से अधिक सीट जीतेगी-नितीश कुमार
जिसमे सर्व सहमती से संयोजक मानोज श्रीवास्तव,सतीश सिंह को अध्यक्ष, एवं संतोष ओझा को उपाध्यक्ष,सुमित पासवान को सचिव,प्रवीण शर्मा को उपसचिव,कोषाध्यक्ष जय प्रकाश हाड़ौदीया एवं उप कोषाध्यक्ष अखिलेश यादव को बनाया गया।वही मीडिया से बातचीत मे नव निर्वाचित अध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया की प्रतेक वर्ष की भाती इस वर्ष भी श्री राम दल बडे ही धूम धाम से रामनवमी का पूजन मनाने जा रही है।जिसको ले कर एक बैठक की गई जिसमे पूराने कमिटी को भंग कर नई कमिटी का गठन किया गया है।
जिसके बाद अखाड़े जुलुस को ले कर बिचार बिमस किया गया। साथ मे उन्हो ने कहा की इस वर्ष रामनवमी के अखाड़े मे कुछ खास होगा कई तरह के सुंदर और आकर्सित झाकिया भी निकाली जायेगी। अखाड़ा गाजे बाजे के साथ भारी संख्या मे अखाड़ा जुलुस निकाला जायेगा। वही मौके पर अभिषेक कुमार सिंह,सुरज कुमार सिंह,राज राम प्रशाद,मृणाल कुमार झा,अनीश कुमार सिंह,कमल किशोर,सहित कई सदस्य मौजूद थे।।