रामटहल चौधरी ने भाजपा से दिया इस्तीफा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
1 min read
रांची।
रामटहल चौधरी ने भाजपा से दिया इस्तीफा। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……
रांची। रामटहल चौधरी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दे दिया। दिये गये इस्तीफा पत्र में उन्होंने लिखा है कि बहुत दुःख के साथ कहना है कि जनसंघ के समय से अब तक मैंने भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में अपना तन मन के साथ पार्टी के हर कामों में एक कुशल सिपाही की तरह पार्टी को सिंचने का काम किया।
परन्तु बहुत दुःख के साथ मुझे कहना पड़ रहा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पार्टी नेतृत्व में उम्र का अधिक होना कहकर मुझे टिकट नहीं दिया। इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं और मैं अब आज से भाजपा के प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा देता हूं।
इसे स्वीकार किया जाय। इसी के साथ खबर यह भी है कि रामटहल चौधरी 16 अप्रैल को रांची सीट से निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे।