
रामगढ़ जिले की बिटिया बनी बंगाल टोपर…
NEWSTODAYJ:रामगढ। झारखण्ड की बिटिया आस्था सीबीएसई बोर्ड 10TH में प• बंगाल की टाॅपर बनी। सुकरीगढा लारी रामगढ़ के निवासी डा• कैलाश प्रसाद वर्मा पिता स्व बिगन राम आर्य जो द• पूर्व रेलवे गार्डन रीच में वरीय चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। जिनकी बिटिया आस्था ऐके वर्मा बिरला भारती विधालय कोलकाता से सीबीएसई 10 बोर्ड में 99.6% प्राप्त कर बंगाल टाॅपर के रूप में झारखण्ड और बंगाल का नाम रौशन की।
यह भी पढ़े।
झारखंड मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय से सटे क्षेत्र में उग्रवादियों ने की पोस्टरबाजी…
झारखंड मंत्रालय और पुलिस मुख्यालय से सटे क्षेत्र में उग्रवादियों ने की पोस्टरबाजी…
आस्थाका कहना है कि मेहनत और लगन लक्ष्य की प्राप्ति की ओर ले जाती है। आगे इनकी सोच विज्ञान की क्षेत्र में जाकर देश की सेवा करना है। इनके पिता जो सुकरीगढा लारी और भुरकुंडा से प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर कालीकट केरल से एम बी बी एस एवं बी एच यू से एम एस कर भारतीय द• पू• रेलवे गार्डन रीच में वरीय चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। जबकि माता एक गाइड के रूप में हमेशा बच्ची को प्रोत्साहित किया है।