राज्य सरकार द्वारा छठा वेतन काटने को लेकर माडा कर्मियों का हड़ताल जारी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
1 min read
धनबाद।
राज्य सरकार द्वारा छठा वेतन काटने को लेकर माडा कर्मियों का हड़ताल जारी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…..
धनबाद। पिछले कई दिनों से छठे वेतन देकर राज्य सरकार द्वारा छठा वेतन काटने का फरमान जारी होने से माडा कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है। जिसके पश्चात धनबाद में माडा कर्मियों ने माडा कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी कर दिया है। वहीं आपको बताते चलें कि माडा कर्मियों हड़ताल जारी करते हुए सिस्टम और व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद की भी नारे लगाए. वही मीडिया को संबोधित करते हुए पूर्व जनरल सेक्रेटरी माडा के श्याम नारायण दुबे ने कहा कि अगर सरकार छठे वेतन लागू करके जो काट रही है उसे अविलंब रद्द किया जाए
ये भी पढ़ें- मीरा ने कहा- दुष्कर्म पीड़िता का किरदार निभाना मेरे लिए आंख खोलने जैसा था…..
और 40 महीने का बकाया वेतन के भुगतान करें और सभी प्रकार की सेवाएं बहाल करें। अगर सरकार बात नहीं मानती है तो अनिश्चित काल हड़ताल पर है ही आगे इससे भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।