राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि
1 min read
धनबाद।
राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि
धनबाद। धनबाद समेत राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार सुबह एक बार फिर मौसम ने करवट ली। सुबह में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है।
धनबाद समेत राज्य के अन्य हिस्सों में आज सुबह से ही आसमान में बादल छाये हुए थे। सुबह करीब साढ़े दस बजे आसपास शहर के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई। साथ ही राजधानी रांची के कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई हालांकि ओलावृष्टि के दौरान काफी छोटे-छोटे आकार के ओला गिरे,जिससे खेत में खड़े फसल को कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन बारिश और ओलावृष्टि से सामान्य जनजीवन प्रभावित हे और ठंड भी बढ़ गयी है।इसके साथ ही दुकानदारों को भी ओलावृष्टि से खासा असर हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि आज मौसम हो जाएगा, लेकिन अचानक मौसम के बदलने से पूरी तरह जनजीवन और दुकानदारी दोनों प्रभावित हुई है. । मौसम बदलाव से किसानों सहित आम लोगों पर भी इसका काफी असर पड़ा ।
राज्य के अन्य हिस्सों में भी आज सुबह में अच्छी बारिश हुई। रामगढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में अचानक मौसम ने करवट ली और जोरदार बारिश के साथ ओले गिरना शुरू हो गए। बताया गया है कि अचानक मौसम बदलाव और मूसलाधार बारिश से पतरातु, रजरप्पा, कुज्जू, घाटो, मांडू क्षेत्र में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। वहीं, कई स्थानों पर बड़े-बड़े ओले भी आसमान से गिरने लगे, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.