राज्य की खबरें:चिकेन चिल्ली खाने को लेकर विवाद में युवक ने लगा दी दुकान में आग,लाखों का सामान खाक
1 min read
NEWSTODAYJ_पटनाः दानापुर के रुपसपुर थाना क्षेत्र (Roopspur Police Station) के आरपीएस स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में दुकान मालिक और एक युवक में चिकेन चिल्ली खाने को लेकर विवाद हो गया. जिससे बाद गुस्से में युवक ने दुकान में आग (Fire At Fast Food Shop In Danapur Patna) लगा दी.
जिससे शॉप में रखा लाखों का सामान जल गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है,बताया जाता है कि आरपीएस मोड़ स्थित फास्ट फूड दुकान में बुधवार की शाम को चिकेन चिल्ली खाने को लेकर विवाद हो गया.
यह भी पढ़े…राज्य की खबरें:होली में खपाने के लिए लायी गई 12 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त
जिसके बाद गुस्से में आए युवक ने देर रात फास्टफूड दुकान को आग के हवाले कर दिया. दुकान से निकली आग की लपटों से पास में दो मोटर गैराज में भी आग लग गई. जिसमें रखे बाइक और कार समेत लाखों की संपति जल कर राख हो गई.
घटना के बाद पीड़ित गैराज मालिक मो. नदीम और नीरज उर्फ कल्लू ने बताया कि देर शाम फास्टफूड दुकानदार विकास कुमार का चिकेन चिल्ली खाने को लेकर बगल के अपार्टमेंट में रहने वाले सुशांत नामक युवक के साथ विवाद हुआ था. उसके बाद देर रात गुस्से में युवक ने फास्ट फूड दुकान में आग लगा दी.
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में स्थित बाइक और कार गैराज भी इसकी चपेट में आ गए.गैराज मालिक ने बताया कि आगजनी में करीब सात से आठ लाख की क्षति हुई है. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया. जिसमें आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक युवक की आग लगाते हुए तस्वीर सामने आई है. रुपसपुर थानाध्यक्ष मधुसुदन कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन कर दोषी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी