राज्यस्तरीय मजदूरों ने उपायुक्त से अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल कर दिया धरना
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,,9386192053,,,,,,,,,
(धनबाद)
राज्यस्तरीय मजदूरों ने उपायुक्त से अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल कर दिया धरना…..
धनबाद । झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन के बैनर तले नगर निकाय, नगर निगम, नगर परिषद के राज्यस्तरीय मजदूरों ने उपायुक्त से अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल कर धरना दिया।
उन्होंने बताया कि हमलोगों की 18 सूत्री मांगे है….
जिसमे कुछ स्थानीय और कुछ राज्यस्तरीय है। मजदूरों का लगातार शोषण किया जा रहा है,,,,
बढ़ा हुआ वेतन नही मिल रहा है ना ही एसीपी और पेंसन का लाभ मिल रहा है। सांतवा वेतन और मेडिकल का लाभ भी मजदूरों को नही दिया जा रहा है….
लेकिन निगम प्रशासन को कोई चिंता नही है। सभी सिर्फ सोशन करने में ओर गाली देकर धमकाने में लगे है…….
अगर आगे मांगे नही मानी गयी तो उनका आंदोलन चलता रहेगा उपायुक्त को मांगो से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया है।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप कक आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newdtodayjharkhand.com watsaap.9386192053