राज्य:सीएम हेमंत सोरेन ने किया 90 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड का शुभारंभ
1 min read
राज्य:सीएम हेमंत सोरेन ने किया 90 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड का शुभारंभ….
राज्य:रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑक्सीजन सपोर्टेड 90 बेड का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि रातू रोड स्थित निगम के हॉस्पिटल में 40 ऑक्सीजन सोपर्टेड बेड का शुभारंभ किया गया है तो नामकुम के आर्मी हॉस्पिटल में 50 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड पर भी सामान्य मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि डिमांड के मुताबिक तेजी से राज्य में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड तैयार किए जा रहे हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक्सपर्ट्स की टीम तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें वे रिम्स या बड़े निजी अस्पतालों के एक्सपर्ट डॉक्टर शामिल कर सकते हैं। ये इस बात की जानकारी लेगी कि किन संक्रमितों को ऑक्सीजन युक्त बेड की जरूरत है और किन्हें सामान्य वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा सकता है।
साथ ही यही टीम सदर अस्पताल या अन्य अस्पतालों मे इलाजरत कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेगी और जरूरत के अनुसार बेहतर चिकित्सीय उपचार के सिलसिले में आवश्यक सलाह देगी।